...अब भगवान बदरीश के द्वार लगेगी हाजिरी, ये है पूरा कार्यक्रम

post
 वे सुबह साढे नौ बजे धाम पहुंचेंगे और मंदिर में दर्शन कर करीब बीस मिनट तक भगवान बदरीनाथ का अभिषेक-पूजा करेंगे। 

बतौर प्रधानमंत्री मोदी पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। राज्य के आला अधिकारी उनके दौरे की तैयारियों में जुटे हैं। 

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 19 मई को सुबह सवा नौ बजे बदरीनाथ धाम में माणा रोड पर स्थित आर्मी हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां ग्रीफ के गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद कार द्वारा साकेत तिराहे तक पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से करीब 200 मीटर पैदल चलकर बदरीनाथ मंदिर पहुंचेेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ भ्रमण के दौरान धाम को जीरो जोन में तब्दील नहीं किया जाएगा। धाम के इर्द-गिर्द की दुकानें भी आंशिक रूप से बंद करवाई जाएंगी। तीर्थयात्रियों की लाइन भी मंदिर से कुछ ही दूरी पर रोकी जाएंगी।

इधर, पुलिस महकमे की ओर से गौचर हेलीपैड, बदरीनाथ हेलीपैड, आस्था पथ और बदरीनाथ मंदिर परिसर में पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती का खाका तैयार कर लिया गया है।

रविवार सुबह 7.00 बजे बजे केदारनाथ मंदिर में आगमन होगा।
8.00 बजे तक पूजा अर्चना करेंगे।
8.55 बजे बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे।
बदरीनाथ में पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे।
10.50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
11.30 बजे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment