गुरु के दर पर

post

शुक्रवार को सुबह आठ बजे पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालु गोविंदघाट से रवाना हुए. यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला. वहीं करीब आठ हजार तीर्थयात्री इस दौरान जत्थे में शामिल हुए.

बता दें कि गोविंदघाट में सुखमणी पाठ के बाद हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्टी जनक सिंह और गढ़वाल आयुक्त डा. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने जत्थे को घांघरिया के लिए रवाना किया. यात्रा के दौरान की व्यवस्था देखने के लिए गढ़वाल आयुक्त डा. पुरुषोत्तम भी जिला प्रशासन की टीम के साथ हेमकुंड के लिए रवाना हुए।


वहीं सेना के जवानों की मदद से यात्रा मार्ग खोल लिया गया है. बर्फ काटकर रास्ता बना लिया गया है. साथ ही बताया कि गुरुद्वारे की ओर से यात्रा की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.


सुबह 9.00 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट खुल गए जिसके बाद  9.15पर पंच प्यारे की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में लाया गया। वहीं 10 बजे से सुखमणी पाठ होगा. और 11 बजे से शब्द कीर्तन शुरू होगें. 12.30 पर पहली अरदास और जिसके बाद 12.45 पर हुक्मनामा का पाठ होगा ।

 


ये भी पढ़ें

Leave a Comment