हेमकुंड साहिब के कपाट बंद, हजारों श्रद्धालु बने खास पल के गवाह

post

हेमकुंड साहिब के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिएगए। करीब तीन हजार से ज्यादा सिख श्रद्धालुओं का जत्था इस खास पल का गवाह बना। इसी  के साथ लोकपाल मंदिर के कपाट भी विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ श्रदालुओं के लिए बंद कर दिये गए ।

आज सुबह दस बजे सुखमणी पाठ,पूर्वाह्न 11 बजे सबद कीर्तन, दोपहर साढ़े बारहबजे अरदास के बाद विधि विधान के साथ गुरु ग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाईमें सतखंड में विराजमान किया गया।

इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट दोपहर 12बजे बंद किए गए। 

बता दें कि इस वर्ष हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज हुईहै। दो लाख 80 हजार तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब में मत्था टेका।

 


ये भी पढ़ें

Leave a Comment