विदेश post authorAdmin 17-Oct-2019 (0)

लाइट्स, कैमरा, एक्शन

post

इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट सीजन 9 में नौजवानों की एक टोली ने शिरकत की और गोल्ड फिल्म खिताब झटक लिया।  

किसी विषय को कम समय में स्क्रीन पर उतारने में माहिर टीम ने टॉरगेट को पूरा कर गोल्डन फिल्म खिताब भी हासिल किया है। दरअसल इन युवाओं ने सूबे के मशहूर चिपको आंदोलन पर 5 मिनट की फिल्म बनाई।

दरअसल इस प्रोजेक्ट में किसी भी शार्ट फिल्म के लिए बहुत कम वक्त दिया जाता है। सबकुछ आपको खुद ही करना होता है. शूट से लेकर म्यूजिक कंपोज तक. दून के युवा तय लक्ष्य में सफल साबित हुए। इन्होंने 50 घंटे में 5 मिनट की फिल्म तैयार कर के दिखा दी।साबित किया कि देहरादून में भी मायानगरी बनने की कुव्वत है।

देहरादून के काबिल नौजवानों को देखकर लग रहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जिस कोशिश में जुटे हैं वो सूबे में कामयाब हो सकती है। उत्तराखंड में भी मायानगरी वाला जलवा बिखर सकता है। बस जरूरत है इन युवाओं के हुनर को बड़ा फलक और सहूलियत देने की ताकि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की दुनिया आबाद हो सके।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment