कॉर्बेट की रौनक अब इनसे भी !

post

उत्तराखंड सरकार ने वन विभाग के साथ मिलकर पर्यटकों को लुभाने के लिए बड़ी पहल की है। जिम कॉर्बेट पार्क में आने वाले सैलानियों को बाघ के साथ अब गैंडे की देखने को मिलेंगे।

आज सचिवालय में सीएम की अध्यक्षता मेंहुई बैठक में ये फैसला लिया गया। प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि कार्बेट पार्क में 10गैंडे लाए जाएंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट में चार करोड़ रुपए की लागत लगेगी। ये गैंडे असम और बंगाल सहित अन्य जगहों से लाए जाएंगे।

साथ ही मानव वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित गांवों में वॉलण्टरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स की स्थापना जल्द से जल्द की जाने का भी फैसला लिया गया हैं। हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर बंदरों को पीड़क घोषित करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं मण्डल में 100 - 100 एकड़ का बंदरों के लिए बाड़े बनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

 


ये भी पढ़ें

Leave a Comment