मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का रंगारंग आगाज़

post

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2019 का परेड के साथ रंगारंग आगाज हो गया। परेड के दौरान सांस्कृतिक दलों ने खूबसूरत झांकियां पेश की ।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्निवाल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही कार्निवाल परेड को सर्वे मैदान से पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, जिलाधिकारी सी रविशंकर, एडीएम प्रशासन रामजी शरणशर्मा और मसूरी महोत्सव समिति सचिव एसडीएम वरुण चौधरी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्निवाल परेड में हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश राज्यों सहित उत्तराखंड के पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, गढ़वाल, जौनसार बावर, गढ़वाल सभा मसूरी, देहरादून आदि की सांस्कृतिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

परेड में उत्तराखंड विशेष पुलिस बल के बैंड के साथ ही जौनपुर कला मंच, मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, लोक कला मंच, स्पर्श, सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज, जूनियर हाई स्कूल कुलड़ी, पंजाब, हिमाचल, कुमाउं, राजस्थान, शिशु मंदिर, एसएएफई मसूरी, आकाशवाणी क्लब, हंसा नृत्य नाटक देहरादून, गढवाल महासभा, जम्मू कश्मीर, दशमेश गतका पार्टी सहित बीएसएफ व पीएसी की टीमों ने भी प्रतिभाग किया व अपनी कला से दर्शकों का मन मोह लिया। शोभायात्रा में लगभग 30 झांकिया शामिल रही। 

नगर के विभिन्न संगठनों ने सांस्कृतिक झांकियों में देश की विभिन्न संस्कृतियों के दर्शन किए। साथ ही राज्य के ग्रामीण परिवेश को भी प्रस्तुत किया गया। वहीं देश-विदेश से मसूरी आए हुए पर्यटक भी कार्निवाल का जमकर लुत्फ उठाते हुए नजर आए।
बता दें कि मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल 25 से 30 दिसंबर तक चलेगा। लगातार छठे वर्ष में विंटरलाइन कार्निवाल आयोजित किया जा रहा है और इस बार मसूरी महोत्सव समिति ने रात्रि के कार्यक्रमों को आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है।  

ये भी पढ़ें

Leave a Comment