विदेश post authorAdmin 08-Jan-2020 (0)

ईरान- तेहरान एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा, विमान क्रैश में सभी यात्रियों की मौत

post

ईरान में यूक्रेन का विमान क्रेश हो गया है. इस विमान 170 यात्री सवार थे. हादसे में सभी 170 यात्रियों के मारे जाने की खबर है. हादसा तेहरान एयरपोर्ट के पास हुआ है. ईरान की राजधानी तेहरान के पास बड़ा विमान हादसा हो गया है। इस विमान में 170 यात्री सवार थे। हादसे में सभी यात्री मारे गए हैं। दरअसल, बोईंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ईरान के आपातकालीन सेवा के मुताबिक हादसा इतना भयंकर था कि इस दुर्घटना में किसी के भी बचने की गुंजाइश नहीं है. नागरिक उड्डयन प्रवक्ता रजा जाफरजादेह ने कहा कि तेहरान के दक्षिण-पश्चिम बाहरी इलाके में दुर्घटना स्थल पर एक जांच दल मौजूद है। बोइंग 737-800 एक बहुत ही सामान्य सिंगल-आइल, ट्विन-इंजन जेटलाइनर है जो मध्यम से कम दूरी की उड़ानों के लिए उपयोग किया जाता है। दुनियाभर में एयरलाइंस द्वारा इस तरह के हजारों विमानों का उपयोग किया जाता है। 1990 के दशक के उत्तरार्ध में पेश किया गया, यह बोइंग 737 मैक्स की तुलना में एक पुराना मॉडल है। जिसे दो घातक दुर्घटनाओं के बाद लगभग 10 महीनों तक के लिए अंडरग्राउंड रखा गया था। पिछले कई सालों में 737-800 विमान घातक दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं।यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें

Leave a Comment