धर्मनगरी में शुरु हुई रसोई गैस की पाइपों से सप्लाई, इतने समय में हर घर को मिलेगा योजना का लाभ

post

हरिद्वार में पाइप लाइन से रसोई गैस की सप्लाई शुरू हो गई है। उम्मीद है कि एक साल के भीतर धर्मनगरी के हर घर में इस योजना से गैस की आपूर्ति की जाएगी। 

ज्वालापुर में बीजेपी नेत्री के घर जोड़े गए पहले कनेक्शन से महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत हुई। अंबेडकरनगर में आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने रसोई गैस पाइप लाइन योजना का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि योजना को अमल में लाने के लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है।

कौशिक की मानें तो जब वे पहली बार विधायक बने थे, तब हरिद्वार में बिजली पानी के लिए आंदोलन होते थे, लेकिन अब गर्व होता है कि शहर में पानी, बिजली और सीवरेज की सुविधाएं भाजपा ने मुहैया कराई हैं।

अब भाजपा का लक्ष्य हरिद्वार को चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित करने का है। जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई जाएगी।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment