सेना में भर्ती का है ख्वाब, 26 फरवरी से यहां मिलेगा सुनहरा मौका

post

अगर आप देश सेवा का जज्बा रखते हैं और सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो तैयार हो जाएं। 26 फरवरी से 10 मार्च तक सेना की भर्ती आयोजित की जा रही है।

सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है । कुमाऊं के चार जिलों के लिए सेना की भर्ती रैली होने जा रही है। जो आगामी 26 फरवरी से 10 मार्च 2020 तक सैन्य स्टेशन रानीखेत में आयोजित की जाएगी।

इसमें कुमाऊं क्षेत्र के चार जिले अल्मोड़ा, नैनीताल, उधम सिंह नगर और बागेश्वर के युवा भाग ले सकते हैं. ये भर्ती जीडी रिक्रूट के लिए की जा रही है.

भर्ती कार्यालय रानीखेत के मुताबिक, सभी इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती रैली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. किसी भी उम्मीदवार को ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भर्ती रैली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यहां करें रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन पंजीकरण सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 10 जनवरी से 23 फरवरी 2020 तक किया जा सकता है।

अभ्यर्थी पंजीकरण के अनुसार 23 फरवरी 2020 के बाद अपने ईमेल के जरिए अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. जबकि, उम्मीदवारों को रैली स्थल पर अपने एडमिट कार्ड लाने अनिवार्य होंगे.

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment