विदेश post authorAdmin 27-Jan-2020 (0)

कोरोना वायरस का कहर, चीन में अब तक 80 लोगों की मौत

post

चीन में कोरोना वायरस खतरनाक होता जा रहा है। अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 80 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

चीनी स्वास्थ्य मंत्री मा शियाओवेई के मुताबिक कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और ये 14 दिन के भीतर एक इंसान से दूसरे इंसान को संक्रमित कर रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस से अभी तक 2,744 लोग संक्रमित हैं। संक्रमित लोगों में से 461 गंभीर हालत में हैं। चीन के 34 में से कम से कम 25 प्रांतीय खंडों में स्वास्थ्य का उच्चतम आपातकाल घोषित कर दिया गया है.

चीन में इसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने के कारण डब्ल्यूएचओ ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित नहीं करने का फैसला लिया है।

कोरोना वायरस के मरीज को जुकाम के साथ-साथ बुखार और थकान, सूखी खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment