हरदा को इस अंदाज़ में दिया सीएम ने जवाब

post

- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उत्तराखंड में राजनैतिक अस्थिरता वाले ट्वीट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पलटवार किया है। सीएम ने हरदा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हरीश रावत को हमारी पार्टी को छोड़ अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए .... सीएम की मानें तो हरीश रावत  विपक्ष के बड़े नेता हैं और वो इस तरह के बयान देकर अपना धर्म निभा रहे हैं। 
सीएम ने हरदा पर तंज कसते हुए कहा कि हो सकता है कि वो अपनी कांग्रेस पार्टी की हालत देखकर ऐसा कह रहे हैं, अगर वह दिल्ली चुनाव के नतीजों से जोड़ रहे हैं तो उन्हें ये समझना चाहिए कि दिल्ली में भाजपा का वोट बैंक और सीटें बढ़ी हैं जबकि कांग्रेस की स्थिति किसी से छिपी नहीं है ,उसके बाद भी इस तरीके के ट्वीट और बयान वो दे रहे है तो उनकी मानसिकता को आसानी से समझा जा सकता है। 

मुख्यमंत्री आज इमरजेंसी लैंडिंग के चलते हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत बीजेपी नेताओं ने हरीश रावत को अपने निशाने पर ले लिया है. बीजेपी ने हरीश रावत को अपनी पार्टी पर ध्यान देने की नसीहत दी है....


 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment