कहीं देखा है ऐसा विरोध, शराब की दुकानें खुलने से नाराज महिलाओं ने उठाया ये कदम

post

उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राज्य को हो रहे आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए शराब की दुकान खोलने की अनुमति दे दी है जिसके बाद शराब की दुकानों के बाहर शराबियों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। वहीं उत्तरकाशी के डुंडा की महिलाओॆ ने अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया। यहां महिलाएं शराब की दुकान के बाहर खड़ी हो गई और खरीददारों पर फूलों की बारिश करने लगी। महिलाएं शराब की दुकानें खुलने से नाराज हैं और इसका विरोध कर रही हैं। बता दें कि विगत चार मार्च से लॉकडाउन की तीसरे चरण में राज्य सरकार ने शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी है। कोरोना से हुए नुकसान से उबरने और राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है जिसके बाद शराब की दुकानों पर सुरा के शौकीनों की लंबी-लंबी लाइन दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment