धरने पर बैठे तिलकराज बेहड़, ये रही वजह

post

रुद्रपुर के मलसा गिरधरपुर गांव में हुई फायरिंग के बाद मुकदमा दर्ज होने से नाराज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ पुलिस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।  उनका कहना है कि पुलिस ने राजनीतिक दबाव में आकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि घटना की रात वह अपने गांव में घायलों का हालचाल जानने व ग्रामीणों को शांत कराने के लिए गए थे।
वहीं बेहड़ के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर अंबेडकर पार्क सहित कई जगहों पर समर्थक लॉकडाउन का पालन करते हुए धरने पर बैठे। कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में 'मैं भी तिलकराज बेहड़' लिखे पोस्टर पकड़े।
गौरतलब है कि मंगलवार की रात मनसा गिरधरपुर गांव में आरोपियों ने पिता-पुत्र पर फायर कर उन्हें घायल कर दिया था। जिससे गांव में माहौल गरमा गया था। सूचना पर बेहड़ ने गांव में जाकर लोगों से घटना की जानकारी ली थी।

घटना के दूसरे दिन पुलिस ने पूर्व मंत्री पर गांव में सभा करने के आरोप में लॉकडाउन उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज कर दिया था। इससे नाराज बेहड़ ने पुलिस कार्यालय के बाहर धरना देने की चेतावनी दी थी।   

ये भी पढ़ें

Leave a Comment