इस जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आने से हड़कंप, 68 पहुंचा आंकड़ा

post

कोरोना के मामले सूबे में नहीं थम रहे। रविवार सुबह उत्‍तरकाशी में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। सूरत से उत्तरकाशी लौटे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वो तीन युवकों के साथ सात मई को दो बाइक के जरिये सूरत से यहां आया था। तीन अन्य युवकों को प्रशासन ने आइसोलेशन में रखा है।
उत्तरकाशी में कोरोना का पहला मामला सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चारों युवकों की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 68 पहुंच गया है।
इस बीच, कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती नैनीताल निवासी एक व्यक्ति को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसे मिलाकर राज्य में 47 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में 21 एक्टिव केस हैं।
 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment