यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में यहां हुआ पूर्ण लॉकडाउन, जानें वजह ---

post

यूपी की तर्ज पर काशीपुर में दो दिन के पूर्ण लॉकडाउन को घोषणा कर दी है। दरअसल, शादी समारोह में शामिल 100 से अधिक लोगों पर कोरोना का खतरा लगातार मंडरा रहा था। इसके चलते समारोह में शामिल लोगों सहित कुल 100 लोगों के सैंपल बीते आठ जुलाई को जांच के लिए भेजे गए थे । बीते रोज कुल 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसमें से 14 लोग विवाह समारोह में शामिल थे। एक ही दिन में 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने बैठक आयोजित की । काशीपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 के पॉजीटिव के केसों की गुणात्मक संख्या के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से काशीपुर नगर निगम के अंतर्गत संपूर्ण काशीपुर में 11 जुलाई दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से 12 और 13 जुलाई की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक के लिए सभी वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाते हुए बंद रखने का आदेश दिया है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक काशीपुर की आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वो अपरिहार्य कारणों से अलावा घरों के बाहर ना निकलें । इस दौरान मेडिकल, निजी व सरकारी अस्पताल और दूध की डेयरी खुली रहेंगी । इसके अलावा चेतावनी भी दी गई है कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और महामारी अधिनियम 1987 सहपठित the uttrakhand covid-19 regulation 2020 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। शादी समारोह में शामिल हुए कई लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद समारोह में शामिल लगभग 100 से अधिक लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा बन हुआ था। इसके बाद जांच में अचानक एक ही दिऩ में 24 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने काशीपुर में तत्काल प्रभाव से दो दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। शनिवार सुबह दस बजे यह लागू हो गया है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment