काठगोदाम और गौलापार की जनता को जल्द मिले आदमखोर से निजात- इंदिरा

post

बीते रोज नौनीताल के काठगोदाम में महिला को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को मारने की इजाजत वन विभाग ने दे दी है। इसके साथ ही मृतका पुष्पा सांगुड़ी के परिजनों को 3 लाख का मुआवजा भी दिया जाएगा।
आज नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी .....साथ ही मृतका के परिवार की समस्याओं और आदमखोर के आतंक को लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की। 
अब तक दो महिलाओं को अपना शिकार बना चुके आदमखोर का आतंक और न बढ़ सके इसको लेकर काठगोदाम और गोलापार के जनप्रतिनिधियों ने भी नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन सौंपकर आदमखोर से निजात दिलाने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने साफ किया कि विभाग को जल्द से जल्द नरभक्षी से निजात दिलाने को लेकर कदम उठाना होगा ताकि और जनहानि न हो सके।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment