देश post authorAdmin 11-Aug-2020 (0)

मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का कोरोना से निधन

post

जाने माने शायर और गीतकार राहत इंदौरी का निधन हो गया है । इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में उनका कोरोना का इलाज भी चल रहा था। 
 कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। 
राहत इंदौरी ने ट्वीट कर कहा, 'कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं'। 
 राहत इंदौरी का जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर में रफतुल्लाह कुरैशी के घर पर हुआ था। वे एक कपड़ा मिल में काम करते थे। उनकी मां का नाम मकबूल उन निसा बेगम था। उन्होंने इंदौर के नूतन स्कूल से 10वीं की परीक्षा पूरी की। इसके बाद इंदौर के ही इस्लामिया करीमिया कॉलेज से उन्होंने स्नातक और भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से उर्दू में स्नातकोत्तर किया। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment