नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, डेढ़ करोड़ की दवाएं बरामद

post

गंगनहर पुलिस और ड्रग्स विभाग की सयुक्त टीम ने रुड़की में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली दवाईयां बरामद हुई। यह कंपनी पिछले लंबे समय से नामी कंपनियों के नाम से दवाई तैयार कर नकली दवाई बेच रही थी।
पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।दोनों पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ये दोनों रुड़की में रहकर दवाई तैयार कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई फैक्टरी में ज़िफी और टोरेन्ट कंपनी के नाम से दवाईयां तैयार की जा रही थी। टीम को वहां से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाईयां बरामद हुई है. जिनकी कीमत करीब डेढ करोड़ रुपए बताई जा रही है. सभी दवाइयों को जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा फैक्ट्री से साढ़े चार लाख रुपए की नगदी भी बरामद हुई है. पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment