गुड न्यूज़- कल से सैलानियों के लिए खुलेगा कॉर्बेट पार्क का ढिकाला ज़ोन

post

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है। इसके साथ ही नया जोन गर्जिया भी इसी दिन खुलेगा।
 कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क खोलने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।बता दें कि 15 जून से बारिश का सीजन माना जाता है। अचानक बारिश आने पर जंगल के भीतर नदी नाले उफान पर आने से कच्ची सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए 15 जून से 14 नवंबर तक कॉर्बेट प्रशासन ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए बंद कर देता है। अब रविवार से ढिकाला में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
सीटीआर निदेशक राहुल कुमार के मुताबिक ढिकाला जोन में नाइट स्टे की सुविधा है।  डे-विजिट कैंटर से होती है। उन्होंने बताया कि नया गर्जिया जोन को भी पहली बार 15 नवंबर से खोला किया जा रहा है।
 गर्जिया जोन में सुबह और शाम की पाली में 30-30 जिप्सियां पर्यटकों को सफारी की आनंद दिलाएंगी। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment