सीएम ने उधमसिंहनगर को दी विकास योजनाओं की सौगात

post

सीएम ने उधमसिंहनगर को विकास योजनाओं की सौगात दी है।
इस दौरान सीएम ने 43 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया । एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला मुख्यालय पर सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शिरकत की। 
इस दौरान उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना का शुभारंभ किया। सीएम ने 25 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण और 95 करोड़ की 31 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहकारिता विभाग के स्टालों का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में 19 किसानों को तीन लाख का ऋण बिना ब्याज के वितरित किया गया। साथ ही तीन किसानों को कृषि यंत्र भी दिए गए।सहकारिता विभाग द्वारा पूर्व में प्रदेश के किसानों को 1 लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन, अब सहकारिता विभाग प्रदेश के किसानों को 3 लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज उपलब्ध करा रहा है। वहीं, सीएम के दौरे को देखते हुए पुलिस सतर्क नजर आई।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment