उत्तरकाशी के क्वाल गांव में एक साथ दर्जनों लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

post

उत्तरकाशी में नौगांव प्रखंड के क्वाल गांव में मंगलवार रात को आयोजित एक पारिवारिक आयोजन में भोजन के बाद बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई। स्थिति गंभीर होने पर पीड़ितों को सीएचसी नौगांव एवं बड़कोट पहुंचाया गया। गांव के 44 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। 
 मंगलवार को गांव में एक धार्मिक आयोजन था, जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया था। आयोजन में प्रसाद आदि लेकर रात को सभी लोग घर लौट गए, लेकिन देर रात को लोगों को उल्टी दस्त होने लगे। सूचना पर एसडीएम चतर सिंह चौहान मेडिकल टीम को साथ लेकर क्वाल गांव पहुंचे, यहां 26 गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव व 14 को बड़कोट अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि चार लोगों का गांव में ही उपचार किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment