पौड़ी की बेटी ने रोशन किया पहाड़ का नाम, दिल्ली में जज बनेंगी कात्यायनी

post

उत्तराखंड की बेटी कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने पहाड़ का नाम रोशन किया है। कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने दिल्ली पीसीएस जे-2019 की परीक्षा पास की है।

कात्यायनी मूल रूप से पौड़ी जिले के मरोड़ा गांव की रहने वाली है। कात्यायनी ने कानून की पढ़ाई भी दिल्ली से पूरी की है। वहीं, कात्यायनी ने क्लेट की परीक्षा में भी राष्ट्रीय स्तर पर 137 रैंक प्राप्त की थी। कात्यायनी का दिल्ली पीसीएस जे में चयन होने के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
कात्यायनी ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी से की है. इंटरमीडिएट की पढ़ाई रिवरडेल पब्लिक स्कूल देहरादून की. कात्यायनी के मामा जगदंबा प्रसाद उनियाल ने बताया कि कात्यायनी बचपन से ही न्यायिक क्षेत्र में जाना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने एलएलबी नेशनल लॉ इंडियन यूनिवर्सिटी भोपाल और एलएलएम इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट दिल्ली से किया। कात्यायनी की माता शिक्षिका हैं।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment