नेता प्रतिपक्ष पर भगत के विवादित बयान को लेकर सीएम ने मांगी मांगी, बोले- मैं दुखी हूं,क्षमा चाहता हूँ

post

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर अभद्र टिप्पणी कर बीजेपी की जमकर किरकिरी कराई तो वहीं अभी अभी स्वस्थ होकर लौटे सीएम ने बड़ा दिल दिखाते हुए खुद ही भगत के बयान पर माफी मांग ली। 
सीएम ने ट्वीट के ज़रिए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से माफी मांगी। उन्होंने लिखा "आदरणीय इंदिरा हृदयेश बहन जी, आज मैं अति दुखी हूं। महिलाएं हमारे लिए अति सम्मानित व पूज्या हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे व उन सभी से क्षमा चाहता हूं जो मेरी तरह दुखी हैं। मैं आपसे व्यक्तिगत बात करूंगा और पुन: क्षमा याचना करूंगा। "बता दें कि अपने भीमताल दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जिसको लेकर हर तरफ उनकी किरकिरी हो रही है और कांग्रेस भी इस मसले को लेकर प्रदर्शन कर रही है और भगत के पुतले फूंककर उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है।
 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment