जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान ने ली उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

post

नैनीताल हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान को गुरुवार को सूबे की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम देहरादून स्थित राजभवन में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव ओम प्रकाश और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे । उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले 61 वर्षीय न्यायमूर्ति चौहान तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे ।राघवेंद्र सिंह चौहान ने 1983 में वकालत से करियर शुरू किया था। उनकी शुरुआत राजस्थान हाईकोर्ट से हुई थी। वे राजस्थान और कर्नाटक हाईकोर्ट के जज भी रह चुके हैं। 2019 से अभी तक वे तेलंगाना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर कार्यरत थे। बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन 15 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद न्यायमूर्ति रवि मलिमथ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे। उन्हें हाल ही में हिमाचल हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment