आज से अल्मोड़ा और पौड़ी के दौरे पर सीएम, विकास योजनाओं की देंगे सौगात, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

post

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज से विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं।  सीएम अल्मोड़ा से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे।  जहां हरड़ा पहुंच कर स्व. सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं इसके बाद सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सीएम मीडिया से भी मुखातिब होंगे। 4:30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर हिमालयन बंग्लो निकट होली एंजिल पब्लिक स्कूल के पास प्राचीन वास्तु शिल्प पर निर्मित होम-स्टे का निरीक्षण करेंगे। 28 जनवरी को सुबह नौ बजे पारंपरिक ऐपण कला से जुड़ी प्रदेश की बेटियों से संवाद करेंगे।वहीं 9:45 बजे विवेकानंद कृषि अनुसंधान संस्थान पहुंच कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।इसके बाद सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 28 जनवरी को ही दोपहर बाद मुख्यमंत्री पौड़ी जनपद के संयुक्त चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद जनपद मुख्यालय पौड़ी में कंडोलिया पार्क का लोकार्पण करेंगे।29 जनवरी को मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में पहले कार्यक्रर्ताओं से मिलेंगे। उसके बाद टेका रोड को चेरी ब्लॉसम लेन के रूप में विकसित करने के लिए यहां चेरी ब्लॉसम के पेड़ों के रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे

ये भी पढ़ें

Leave a Comment