त्रिवेंद्र राज में गैर नहीं गैरसैण, मिला तीसरी कमिश्नरी का तोहफा

post

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैण को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने गैरसैंण को नई कमिशनरी बनाने की घोषणा की है।  नई कमिश्नरी में रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले शामिल होंगे। 
बजट भाषण के मुख्य बिंदु
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में पहली बार किसी सरकार ने रिवर्स पलायन पर सुनियोजित तरीके से कार्य किया है। वेतन पर 9,95,40,883 रुपए खर्च होने का अनुमान।ग्राम्य विकास के लिए 2,31,36,286 सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए 1,29,10,839। ऊर्जा के लिए 29,22,534 रुपए।पर्यटन के लिए 23,59,652।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment