कैबिनेट फैसले- देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू, यहां 30 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद

post

आज सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लगीं। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल ने देहरादून शहर में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। 
कैबिनेट ने देहरादून में कालसी और चकराता को छोड़कर, पूरे हरिद्वार जिले, नैनीताल नगरपालिका और हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में कक्षा एक से 11वीं तक के सभी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है। बोर्ड कक्षाएं चलती रहेंगी।
मंत्रिमंडल ने त्रिवेंद्र सरकार के गैरसैंण को मंडल बनाने का फैसला भी स्थगित कर दिया।
गेहूं खरीद में संशोधन, 20 रुपये बोनस, चार क्रय एजेंसियां। 2.2 लाख मिट्रिक टन की खरीद। ऑफलाइन धान की खरीद को रेगुलर करने के लिए केबिनेट ने मंजूरी।
कैबिनेट में प्लास्टिक पार्क बनाये जाने की मंजूरी, नहीं लिया जाएगा स्थान शुल्क।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में लड़की पैदा होने पर अधिकतम महालक्ष्मी किट प्रदान की जाए। इस किट में पोषक खाद्य पदार्थ, उच्च स्तर के दैनिक जरूरतें के समान दिए जाएंगे।
कोविड के चलते एक बार फिर से पूर्व की दी गयी प्रीकॉरमेंट छूट को आगे बढ़ाया गया।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment