दवाई के साथ कड़ाई भी ज़रूरी, आज मिले रिकॉर्ड 1925 कोरोना मरीज़, दून में सबसे ज्यादा

post

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1925 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों का आंकड़ा नौ हजार पार हो गया है। जबकि अब कुल संक्रमितों की संख्या 112071 हो गई है। 
इससे पहले बीते साल 19 सितंबर को सबसे ज्यादा 2078 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही आज 13 मरीजों की मौत कोरोना से हुई। 
 जबकि आज 405 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इन्हें मिला कर अब तक 98897 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 9353 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देहरादून जिले में सबसे अधिक 775 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 594, नैनीताल में 217, ऊधमसिंह नगर में 172, पौड़ी में 33 , टिहरी में 35, रुद्रप्रयाग में 12,  पिथौरागढ़ में 13, उत्तरकाशी में एक, अल्मोड़ा में 31, चमोली में 8, बागेश्वर में 13, चंपावत में 21 संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कंटेंमेंट जोन की संख्या 54 पहुंच गई है।  
प्रदेश में अब तक 1780 मरीजों की मौत हो चुकी है।  

ये भी पढ़ें

Leave a Comment