लगातार अधिकारियों के सम्पर्क में नेता प्रतिपक्ष, सुशीला तिवारी अस्पताल में ऑक्सीजन समेत तमाम सहूलियतें जल्द होंगी मुहैया-इंदिरा

post

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां सरकार इस महामारी से निपटने की कोशिशों में जुटी है तो वहीं विपक्ष भी मुश्किल के इस दौर में ज़िन्दगियों की सलामती के प्रयास कर रहा है।
इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश लगातार सीएम समेत तमाम अधिकारियों के सम्पर्क में है और सरकार को हर सहयोग का भरोसा भी दिला रही हैं।
आज नेता प्रतिपक्ष ने  जिलाधिकारी नैनीताल धीरज गर्बियाल और नोडल अधिकारी मेडिकल ऑक्सीजन सचिव सचिन कुर्वे से फोन पर वार्ता कर सुशीला तिवारी अस्पताल में अविलंब ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने को कहा। इंदिरा की माने तो आज ही 100 सिलिंडर पहुंचाने का दावा किया गया है। इसके अलावा निर्माणाधीन 150 बेड के अस्पताल में भी जल्द ही ऑक्सिजन सिलिंडर समेत तमाम सहूलियतें जल्द मुहैया कराने की बात अधिकारियों ने कही है। 
नेता प्रतिपक्ष ने उम्मीद जताई कि इस मुश्किल दौर में ये सुविधाएं शुरू होने से लोगों को ज़रूर राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment