सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को मंज़ूर किए 100 करोड़, 18+ युवाओं के लिए खरीदी जा सकेगी वैक्सीन

post

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए की धनराशि वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य विभाग को जारी की है।
सीएम ने सोशल मीडिया के ज़रिए भी इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कोविशील्ड और  कोवैक्सीन की खरीद के लिए 100 करोड़ की धनराशि स्वास्थ्य विभाग को स्वीकृत की है। साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि वैक्सीन की खरीद समय पर की जा सके ताकि वैक्सिनेशन अभियान में किसी प्रकार की रुकावट न आए।
गौर हो कि प्रदेश में एक मई से 18 साल की उम्र से अधिक के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाना था, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण राज्य में यह अभियान युवाओं के लिए अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। 5 मई तक भी प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। हालांकि अब इस धनराशि के रिलीज़ होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में युवाओं के लिए भी वैक्सीन की उपलब्धता हो सकेगी।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment