जोशीमठ में सेना का कोविड अस्पताल तैयार, आम जनता को भी मिल सकेगा इलाज

post

पहाड़ों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय सेना ने पहल कर कोविड अस्पताल की सौगात दी है।
चमोली जिले में जोशीमठ की सेना छावनी में सेना का 50 बेड का कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। सेना की 9 स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप की ओर से सेना अस्पताल में अलग से कोविड अस्पताल स्थापित कर दिया गया है। अस्पताल में सेना के विशेषज्ञ चिकित्सकों की विशेष टीम तैनात की गई है। 
अगर जिले के किसी भी क्षेत्र में  किसी भी कोरोना मरीज को गंभीर हालत में यहां रेफर किया जाता है तो उसे इलाज मिल सकेगा। 
सेना के डिप्टी कमांडर कर्नल प्रदीप कुमार बेहरा के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टेस्ट करने के बाद अगर मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो उसके बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रहना है। यदि इस दौरान मरीज की तबीयत बिगड़ती है तो उस स्थिति में वे सेना के कोविड अस्पताल में भर्ती होकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment