मानसून ने खोली सरकार की बदइंतजामी की खोल , जानिए किसने कहा

post

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तराखंड में मानसून और सरकार की बदइन्तज़ामी पर कड़ा हमला बोला।
 दसौनी ने कहा की हमारे पहाड़ों का आपदाओं से चोली दामन का साथ है।  ऐसे में यदि सरकार ज़रा भी संवेदनशील और गंभीर होती तो मॉनसून आने से पहले ही तैयारियां कर ली गई होती।
 दसोनी ने कहा कि कल रात की बारिश ने सरकार के सारे दावों की कलई खोल दी।
दसौनी के अनुसार देहरादून की यदि बात करें तो हर चौक चौराहा जलमग्न है।कोई ड्रेनेज सिस्टम का इंतजाम नहीं दिखा वहीं दूसरी ओर जगह-जगह पुश्ते टूटने की वजह से लोगों के घरों और दुकानों में मलबा घुस गया। 
दसोनी ने कहा बहुत ही चिंता का विषय है कि रिस्पना नदी और बिंदाल दोनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और उसको लेकर भी सरकार गंभीर नहीं। दसोनी ने कहा कि इन सब बदइन्तज़ामियों पर भारी पड़ रहे हैं  स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे निर्माण कार्य ।दसौनी ने कहा यह निर्माण कार्य बहुत बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे है । दसौनी ने सवाल किया कि सिर्फ चुनाव में श्रेय लेने की मंशा से आनन-फानन में पूरा शहर खोद डाला गया। 
 दसोनी ने आरोप लगाया कि स्मार्ट सिटी की आड़ में भाजपा बहुत बड़ा घोटाला कर रही है। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment