बड़ी खबर - उत्तरकाशी में बादल फटने से 3 लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

post

उत्तराखंड में बारिश के बाद पहाड़ों पर नदियां उफान पर आ गई हैं।  उत्तरकाशी जिले में देर शाम शुरू हुई बारिश कहर बनकर टूटी। मुख्यालय के निकटवर्ती गांव निराकोट और कंकराड़ी में बादल फटने के बाद उफान के साथ आया मलबा घरों में घुस गया। इससे दो मकान, एक मोटर पुल और कई पैदल मार्ग ध्वस्त हो गए, जबकि दो महिला समेत तीन ग्रामीणों के लापता होने की सूचना है।
 साथ ही गदेरा उफान पर आने से तीन लोग मलबे में फंसकर घायल हो गए। एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 
मांडो गांव में नौ मकानों में पानी घुस गया। जबकि दो मकान पूरी तरह से धवस्त हो गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में तीन लोग मलबे में दबे हुए हैं।   एक ही परिवार के तीन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। सर्च ऑपरेशन जारी है।वहीं कई जगहों पर वाहनों के बहने की भी सूचना है।
घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए हैं।
  

ये भी पढ़ें

Leave a Comment