उत्तरकाशी के बाद टिहरी में बादलों का कहर, ऐसे बची लोगों की जान

post

उत्तरकाशी के बाद आज बादलों ने टिहरी में कहर बरपाया है। जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के मेड गांव में आज तड़के जोर आवाज के साथ अतिवृष्टि हुई। आवाज सुनकर सभी लोग नींद से जग गए और उनकी जान बच गई। घटना तड़के चार बजे की बताई जा रही
सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ घर मलबे में दबे हैं। 
ग्रामीणों के मुताबिक आज सुबह तेज आवाज आने पर उन्होंने ग्रामीणों को जगाया। जिससे कई लोगों की जान बच गई। 
वहीं इससे पहले रविवार देर रात उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के करीब तीन गांवों में कुदरत का कहर टूटा है। रविवार की रात अतिवृष्टि से इन गांवों में पहाड़ों, गदेरों और जलस्रोतों से आए बड़ी मात्रा में मलबे से कई घरों को खासा नुकसान पहुंचा। जिसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग मलबे में दब गए। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment