वीडियो - पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने की इस काम की शुरुआत, 100 दिन तक चलेगा अभियान

post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक तरफ बीजेपी उनकी उपलब्धियां गिना रही है तो कांग्रेस पीएम को उनके वादे याद दिला रही है। इसी कड़ी में आज रोज़गार दो, युवाओं को न्याय दो स्लोगन के साथ यूथ कांग्रेस ने सरकार पर जमकर हल्ला बोला।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के मुताबिक हर साल 2 करोड़ युवाओ को नौकरी देने का वादा नरेंद्र मोदी ने किया लेकिन सरकार में आकर अपने तमाम वायदों को भुला दिया और युवाओ को छलने का काम किया। 

ऐसे में यूथ कांग्रेस अब सरकार को उसके वो वादे याद दिलाने के लिए अभियान शुरू कर रही है। 100 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के ज़रिए युवाओं की आवाज़ को देश के मुखिया तक पहुंचाया जाएगा। 

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की मानें तो देशभर के साथ साथ उत्तराखण्ड में भी बेरोज़गार युवा के हक़ हकूकों की खातिर कांग्रेस और कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ती आयी है और अब भी सरकार से सवाल किया जाएगा।इस मौके पर उन्होंने एक मिस कॉल नम्बर भी जारी किया जिसके जरिये युवाओं से सम्पर्क किया जाएगा। इसके अलावा 100 दिन तक संगोष्ठियों और दूसरे माध्यमों से बेरोज़गार युवाओ की आवाज़ बुलंद की जाएगी।

सुनिए क्या कहना है कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव का..

ये भी पढ़ें

Leave a Comment