टिहरी के इस इंजीनियरिंग कॉलेज की उपेक्षा के खिलाफ उपवास, सुनवाई न हुई तो उग्र होगा आंदोलन

post

टिहरी में बने इंजीनियरिंग कॉलेज की उपेक्षा के खिलाफ आज कांग्रेस  के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उपवास किया। 
किशोर के मुताबिक उनके लम्बे संघर्ष के बाद टिहरी के भागीरथीपुरम में दिल्ली आईआईटी की तर्ज पर शिक्षण संस्थान खोले जाने का वायदा किया गया था। बाद में वहां इंजीनियरिंग कॉलेज खोला भी गया लेकिन आज वो कॉलेज पूरी तरह उपेक्षा का शिकार है और बंद होने की कगार पर है। जिससे युवाओं के सुनहरे भविष्य के ख्वाब धूमिल हो रहे हैं। 
 ऐसे में आज उपवास के जरिए सरकार को जगाने की कोशिश की गई।  
किशोर की मानें तो टिहरी के बाशिंदों को उनके हक हकूकों से दूर रखा गया। अपने अधिकारों के लिए उन्हें अबतक लड़ाई लड़नी पड़ रही है ऐसे में अब ये कॉलेज बंद हो जाने से उनके साथ एक और अन्याय किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि अगर कॉलेज की यूं ही उपेक्षा की गई तो उन्हें उग्र आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। 

यहां सुनें क्या कहना है कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का....

ये भी पढ़ें

Leave a Comment