15 कुंतल फूलों से सजा केदारनाथ धाम, देखें तस्वीरें

post

दिवाली पर भगवान केदारनाथ के मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ मंदिर के कपाट छह नवंबर को बंद हो रहे हैं। इससे पहले देवस्थानम बोर्ड के कर्मचारी मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर कर रहे हैं। मंदिर के चारों तरफ फूल मालाएं लगाई गई हैं। मंदिर के द्वार पर फूल मालाओं के साथ पीपल व आम की पत्तियों के बंदनवार लगाए गए हैं।
पांच नवंबर को केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण में सबसे खास आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया है। इसके लिए ऋषिकेश से 15 क्विंटल फूल मंगाए गए हैं। महालक्ष्मी पूजन पर मंदिर परिसर में दीपोत्सव किया जाएगा। मंदिर के चारों तरफ घी के दिए जलाए जाएंगे। साथ ही चबूतरे से मंदिर परिसर व मंदिर तक भी रंग-बिरंगी रोशनी की जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment