यहां कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, दिए ये निर्देश

post

कुमाऊंआयुक्त दीपक रावत ने आज हल्द्वानी तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।
 वहीं, निरीक्षण के दौरान दीपक रावत ने कई स्टांप विक्रेताओं और अर्जीनवीस के दस्तावेज एवं रजिस्टर चेक किए। साथ ही सभी को अपने जरूरत के कागजातों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
 रावत ने अर्जीनवीसों द्वारा रजिस्टर में अंकन नही करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने उपजिलाधिकारी को मौके पर निर्देश दिये कि अर्जिनवीसों द्वारा भविष्य में रजिस्टर पर अंकन नही किया जाता है तो इनके लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाए।
उन्होने तहसील परिसर मे ई-स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा आॅनलाइन ई-स्टाम्प की जानकारी ली तथा निर्देश दिये आम जनता से स्टाम्प शुल्क के अलावा अनावश्यक वसूली ना की जाए। 
इस दौरान कुमाऊ कमिश्नर ने हल्द्वानी तहसील में सभी क्षेत्रों के भू-अभिलेख भी जांचे। 
दीपक रावत ने कहा कि निरीक्षण के दौरान लगभग सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं. अमीनों की वसूली काफी हद तक अच्छी स्थिति में3 है, जिसे वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment