खेल जगत में शोक की लहर, एंड्र्यू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत

post

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल राउंडर एंड्रयू साइमंड्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि साइमंड्स की कार टाउंसविले के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई, इसमें उनकी मौत हो गई। 
क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद साइमंड्स इसी शहर में रह रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब इस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। एंड्रयू साइमंड्स का जन्म 9 जून 1975 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था। वो 46 साल के थे।
क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर हर्वे रेंज के पास शनिवार देर रात यह हादसा हुआ। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि साइमंड्स की कार एलिस रिवर के ब्रिज से निकलकर नीचे गिरी वो खुद ही कार चला रहे थे।इमरजेंसी सर्विसेज ने साइमंड्स को बचाने की कोशिश भी की,लेकिन चोट ज्यादा लग जाने की वजह से उनकी मौत हो गई। फॉरेंसिक क्रैश यूनिट जांच कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ।उनके परिवार ने दुखद खबर की पुष्टि करने के लिए एक बयान जारी किया और गोपनीयता की मांग की। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment