उत्तराखंड की बेटी सविता कंसवाल ने बनाया नेशनल रिकार्ड,15 दिन में नाप दिए ये दोनों पर्वत

post


उत्तरकाशी की एक बेटी की कामयाबी और हौंसले की उड़ान ने पूरे देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित कर दिया है। भटवाड़ी  के लोंथरु गांव निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल ने माउंट एवरेस्ट के बाद 15 दिन के भीतर माउंट मकालू पर सफल आरोहण कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। 
 पर्वतारोही सविता कंसवाल ने 12 मई 2022 को ही दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर) पर तिरंगा फहराया था. उनके कदम एवरेस्ट पर ही नहीं रुके. उन्होंने 15 दिन बाद 28 मई को माउंट मकालू (8463 मीटर) पर भी सफल आरोहण कर लिया है। 
25 साल की छोटी उम्र में सविता ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट और माउंट मकालू फतह कर युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। 
चार बहनों में सबसे छोटी सविता ने 2013 में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी से पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स किया. सविता ने एडवांस और सर्च एंड रेस्क्यू कोर्स के साथ पर्वतारोहण प्रशिक्षक का कोर्स भी किया. सविता नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में एक कुशल प्रशिक्षक भी रही हैं।
 माउंट मकालू और माउंट एवरेस्ट से पहले भी सविता कई पर्वत फतह कर चुकी हैं, इनमें त्रिशूल पर्वत (7120 मीटर), हनुमान टिब्बा (5930 मीटर), कोलाहाई (5400 मीटर), द्रौपदी का डांडा (5680 मीटर), तुलियान चोटी (5500 मीटर) के साथ सविता ने दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से (8516 मीटर) को भी फतह किया ।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment