लगातार 3 भूकंप के झटकों से डोली उत्तरकाशी की धरती, घरों और दुकानों से बाहर निकले लोग

post

एक के बाद एक भूकंप के ३ झटकों से उत्तरकाशी दहल गया।
पहला झटका 12 :37 पर महसूस किया। जबकि दूसरा 12.54 और तीसरा झटका 2:20 पर महसूस किया गया। इस दौरान लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर की तरफ दौड़ पड़े। 
 भूकंप के झटके की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से अभी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जनपद मुख्यालय , मनेरी, मातली, जोशियाड़ा, भटवाड़ी क्षेत्रान्तर्गत भूकंप के झटके महसूस किए गए। 
उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच एवं संवेदनशील जोन चार में आता है. ऐसे में हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से खासे ऐतिहात की जरूरत है. राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं . जबकि, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी एवं अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून एवं टिहरी दोनों जोन में आते हैं.

ये भी पढ़ें

Leave a Comment