UKSSC पेपर लीक मामला - सचिव संतोष बडोनी पर गिरी गाज, सुरेन्द्र रावत को जिम्मा

post

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले को लेकर विवादों में आने के बाद जहां एक तरफ एसटीएफ एक के बाद एक गिरफ्तारियां कर रही है, वहीं दूसरी तरफ अब सरकार ने भी आयोग के सचिव संतोष बडोनी को उनके पद से अवमुक्त कर दिया है। साथ ही संयुक्‍त सचिव सुरेंद्र रावत को उत्‍तराखंड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के सचिव का प्रभार दिया गया है।
शासन की तरफ से सचिव शैलेश बगोली ने आदेश भी जारी किए हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में ग्रेजुएशन स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से ही आयोग विवादों में आ गया था।
 इस मामले में एसटीएफ 17 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार आयोग के सचिव को लेकर भी तमाम तरह की टिप्पणियां की जा रही थी। ऐसे में अब शासन की तरफ से भी इस मामले पर आदेश जारी करते हुए सचिव को उनके इस पद से अवमुक्त किया गया है. उनकी जगह सचिव पद की जिम्मेदारी अब सुरेंद्र सिंह रावत संभालेंगे। 
गौरतलब है कि स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक का मामला उजागर होने से चर्चाओं में चल रहे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के अध्यक्ष एस. राजू ने बीते दिनों त्यागपत्र दे दिया था।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment