जम्मू कश्मीर बस हादसा - कल घर पहुंचेगा उत्तराखंड के लाल शहीद दिनेश सिंह बोहरा का पार्थिव शरीर, गांव में पसरा मातम

post

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आइटीबीपी बस हादसे में उत्तराखंड का लाल भी शहीद हो गया।  पिथौरागढ़ के भुरमुनी गांव निवासी दिनेश सिंह बोहरा आईटीबीपी की चौथी बटालियन में 14 साल से तैनात थे। 7 वर्ष पहले ही उनका विवाह हुआ था। उनकी शहादत से जहां 3 वर्षीय मासूम बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है वहीं उनके पिता पूरन सिंह बोहरा, मां गीता बोहरा, पत्नी बबीता बोहरा का रो-रोकर बुरा हाल है।  आईटीबीपी के इंस्पेक्टर धाम सिंह के नेतृत्व में बुधवार को आईटीबीपी के जवान दिनेश के घर पहुंचे। टीम को देखते ही मां गीता बिलख-बिलख कर रोने लगी तो पत्नी बबीता भी खुद को नहीं संभाल पाई।  आईटीबीपी की महिला जवानों ने दिनेश की मां और इंस्पेक्टर धाम सिंह ने पिता को सांत्वना दी।  दो घंटे तक आईटीबीपी की टीम दिनेश के घर रही। बता दें कि आईटीबीपी की चौथी वाहिनी में तैनात जवान दिनेश सिंह बोहरा की मंगलवार को जम्मू के पहलगाम में बस दुर्घटना में मौत हो गई थी। परिजनों को देर रात में सूचना मिली तो घर में मातम छा गया। दिनेश की पत्नी बबीता अपनी तीन साल की बेटी के साथ पिथौरागढ़ शहर में किराए के कमरे में रहती हैं। परिजन रात में ही बबीता को गांव ले गए और उसे पति की मौत की जानकारी दी। बताया गया है कि शहीद दिनेश दो महीने पहले ही छुट्टियों पर घर आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी तीन साल की बेटी को पिथौरागढ़ शहर के एक स्कूल में प्रवेश दिलाया था प्रत्येक वर्ष घी त्यार पर गांव में महोत्सव का आयोजन किया जाता है परन्तु दिनेश की शहादत की खबर मिलते ही भुरमुनी गांव में बुधवार होने वाला घी त्यार (त्योहार) महोत्सव स्थगित कर दिया गया । इसके अतिरिक्त इस बार गांव में हिलजात्रा का आयोजन भी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment