निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं साध्वी संजनानंद

post

आज साध्वी संजनानंद गिरि को निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया। पंचायती निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरि महाराज ने साध्वी का विधि विधान के साथ पट्टाभिषेक कराया. साथ ही अन्य अखाड़ों से आए संतों ने भी पट्टाभिषेक कर चादर ओढ़ाई. 
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि महामंडलेश्वर साध्वी सजनानंद गिरि मां कामाख्या की बड़ी साधक हैं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश व समाज की सेवा में समर्पण किया है।
वहीं, नवनियुक्त महामंडलेश्वर साध्वी से अपेक्षा की गई कि वे सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार कर धर्म के उत्थान के लिए कार्य करेंगी
.बता दें कि साध्वी संजनानंद गिरि (Sadhvi Sanjana Nand Giri) अखाड़े के सचिव, मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी की शिष्या हैं. साध्वी असम के गुवाहटी में स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर में रहकर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार का कार्य करती हैं. उनके देशभर में अनेक स्थान पर आश्रम भी हैं। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment