उत्तराखंड के सपूत लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने देश के दूसरे सीडीएस

post

 पौड़ी जिले के मूल निवासी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस बने हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इससे पहले उत्तराखंड के ही जनरल विपिन रावत देश के पहले सीडीएस बने थे। इसी साल हेलीकॉप्टर हादसे में उनका निधन हो गया था।
 सीएम धामी ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा 'उत्तराखंड के सपूत को सीडीएस नियुक्त होने से हर उत्तराखंडी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना सदैव की भांति राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी'।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को सीडीएस की जिम्मेदारी दिए जाने पर शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी लेफ्टिनेंट जनरल चौहान को शुभकामनाएं दी। 
जनरल विपिन रावत भी उत्तराखंड से थे और देश के पहले सीडीएस थे। वह भी इलेवन गोरखा राइफल से थे। अब उत्तराखंड के ही लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भी सीडीएस बने हैं और वे भी इलेवन गोरखा राइफल से हैं।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment