उत्तराखंड की बेटी ने 10 किमी वॉक रेस में गोल्ड किया अपने नाम, सीएम ने दी बधाई

post


गुवाहाटी में 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किमी रेस वाक प्रतिस्पर्धा में चमोली ज‍िले की मानसी नेगी ने नेशनल रिकार्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक हास‍िल किया।
मानसी ने 10,000 मीटर वॉकरेस 47 मिनट 30 सेकेंड में पूरी की और स्वर्ण पदक जीता।
इससे पहले उनका कीर्तिमान इसी रेस में 47 मिनट 59 सेकेंड का था। मानसी अभी तक इस चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। मानसी नेगी इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उप क्रीड़ा अधिकारी देहरादून व मानसी के कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि मानसी नेगी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मानसी नेगी को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment