सबसे बड़ी खबर - पुलिस कस्टडी में शूटआउट में मारा गया अतीक अहमद, मीडियाकर्मी बनकर आए हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

post

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मौत के घाट उतार दिया गया है. अतीक अहमद और अशरफ उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपी थे. दोनों पुलिस कस्‍टडी में थे. बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में गोलीबारी में दोनों को गोली लगी और मौत हो गई.   
खबरों के मुताबिक, तीन हमलावर मीडियाकर्मी के भेष में आए थे  और पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. तीनों हमलावरों को पकड़ लिया गया और उनके नाम सनी, लवलेश और अरुण हैं. 
जानकारी के मुताबिक, हमलावर पूरी तैयारी से आए थे, वो अतीक और अशरफ के पहुंचते ही मीडियाकर्मियों के वेश में पहले उनके करीब आए। करीब आते ही उन्होंने पहले अतीक के सिर से सटाकर गोली मार दी और फिर दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फिर जयश्री राम के नारे भी लगाए. ये तीनों हमलावर पेशेवर शूटर बताए जाते हैं और उन्होंने गोलीबारी के तुरंत बाद ही सरेंडर कर दिया कि कहीं उनका इनकाउंटर न हो जाए. 
घटनाक्रम की जानकारी खुद सीएम योगी को देने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार पहुंचे।  पूरे यूपी में पुलिस हाईअलर्ट पर है. कहा जा रहा है कि प्रयागराज में कई मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment