उत्तराखण्ड : हाई अलर्ट पर चीन और नेपाल सीमा, सेना के अधिकारियों ने लिया जायज़ा

post

नेपाल सरकार के भारतीय क्षेत्र कालापानी, लिपुपास, लिंपियाधूरा को अपने नक्शे में दिखाने और चीनी सैनिकों के लिपुपास में बैनर लहराकर टिनशेड हटाने की चेतावनी के बाद भारत, नेपाल और चीन सीमा को हाई अलर्ट पर रखा गया है । सेना लगातार हालातों का जायज़ा ले रही है। 

उत्तराखंड के चीन और नेपाल सीमा से सटे इलाको को इन दिनों हाईअलर्ट पर रखा गया है। इसी बीच अधिकारी भी हालातों की लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं।

वहीं चमोली जिले से लगी चीन सीमा का जायजा लेने के लिए जोशीमठ में सेना के उच्च अधिकारी पहुंचे हुए हैं। आज सुबह अधिकारियों ने भारत-चीन सीमा की अग्रिम चौकियों का निरीक्षण करने के लिए उड़ान भरी। इस दौरान अधिकारी 2 हेलिकॉप्टर में नीति घाटी और एक हेलिकॉप्टर में माणा की ओर निकले। 

गौरतलब है कि डीडीहाट (पिथौरागढ़) सीमा पर चीन और नेपाल की गतिविधियों को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रहीं हैं।  

बता दें कि  है।

 


 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment