राज्य आंदोलनकारियों का सवाल, एक राज्य में 3 विधानसभा क्यों ?

post

उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच ने आज बैठक बुलाकर कई मसलों पर मंथन किया।
इस दौरान रायपुर में विधानसभा बनाने का पुरजोर विरोध दर्ज किया गया। 
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और सलाहकार रविन्द्र जुगरान ने कहा क़ि गैरसैण में पहले ही भव्य इमारत बन चुकी है। अब सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द गैरसैण को स्थाई राजधानी घोषित करे।  प्रदेश में तीन तीन विधान भवन बनाकर जनता के पैसे की बर्बादी करने का आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया। 
वहीं जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती और ओमी उनियाल ने कहा क़ि समूह ग के साथ ही लोकसेवा आयोग मेँ भी स्थानीय बेरोज़गार युवको को प्राथमिकता दी जाय। 
सरकार को अन्य प्रदेशों से सबक लेकर अपने यहां भी नियमो मेँ बदलाव कर स्थानीय बेरोजगारों के हित मेँ लॉक सेवा आयोग और समूह ग के साथ ही उद्योग क्षेत्रों मेँ भी पूर्व का 70% स्थानीय लोगों को अवसर मिल सके। यदि कड़ाई से इसका पालन करवाये तो प्रदेश के बेरोजगारों को न्याय मिल सकेगा। 
हरजिंदर सिंह व नवनीत गुसाईं ने कहा क़ि सरकार लगातार राज्य आन्दोलनकारियों की उपेक्षा कर रही है जिससे लोगों मेँ आक्रोश उत्पन्न हो रहा है़। 
सुरेश कुमार व केशव उनियाल ने कहा क़ि कोरोना समाप्ती के बाद शीघ्र एक बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार होगी। 

बैठक मेँ जगमोहन सिंह नेगी , ओमी उनियाल , रविन्द्र जुगरान , प्रदीप कुकरेती , केशव उनियाल , हरजिंदर सिंह ,  नवनीत गुसाईं , सुरेश कुमार , विनोद असवाल व हरी सिंह मेहर व मोहन खत्री , सुमन भंडारी मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment