हरीश रावत को छोड़कर हर कांग्रेसी बीजेपी में आने का इच्छुक, लेकिन बीजेपी में हाउसफुल- बलूनी

post

 शुक्रवार को देहरादून पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भाजपा की मीडिया टीम को आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के टिप्स दिए। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत को एक बार फिर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके इर्द-गिर्द एक दो लोगों को छोड़कर हर कांग्रेसी भाजपा में आने का इच्छुक है और संपर्क कर रहा है। लेकिन भाजपा में हाउस फुल है।
 कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा को प्रा (बड़ा भाई) कहे जाने को अनिल बलूनी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि राजनीति करनी है कीजिए, हमसे दो-दो हाथ कीजिए लेकिन जिस बाजवा के हाथों पर हिंदुस्तानी सैनिकों का खून लगा है उसको 'प्रा' यानि बड़ा भाई बोल रहे हैं. ये बयान बेहद निंदनीय है. बलूनी ने हरीश रावत को चेताते हुए कहा कि उनका ये बयान बहुत दूर तक जाएगा. कोई उत्तराखंड या देश के अंदर बाजवा को बड़ा भाई नहीं कह सकता, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उनके ऐसे बयान से कांग्रेस को भी नुकसान है.

ये भी पढ़ें

Leave a Comment